News

सेंसेक्स 303 अंक और लुढ़का

 
 
 
Nov 12, 05:04 pm

मुंबई। रियलटी, बैंकिंग, धातु और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहने से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 303 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज [एनएसई] के निफ्टी ने 90 अंक की डुबकी लगाई।

अमेरिका के शेयर बाजार में कल की गिरावट के चलते यहां बाजार मंदे की गिरफ्त में दिखे। सितम्बर माह के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकडों ने बाजार को मामूली राहत दी। सितंबर माह में देश का औद्योगिक उत्पादन 4.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ा जबकि अगस्त में यह वृद्धि पिछले एक दशक की न्यूनतम 1.4 प्रतिशत रही थी। पिछले साल सितंबर में यह रफ्तार सात प्रतिशत थी।

सेंसेक्स कल के 9839.69 अंक की तुलना में 9683.75 अंक पर 156 अंक नीचा खुला और बिकवाली दबाव से इसकी तुलना में 300 अंक से और अधिक नीचे लुढ़ककर सत्र के न्यूनतम स्तर 9376.73 अंक तक गिरा। इससे पहले सत्र की शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर तक बाजार में कुछ सुधार दिखाई दिया था और सेंसेक्स 9928.60 अंक की ऊंचाई तक गया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में 9536.33 अंक पर कुल 303.36 अंक अर्थात 3.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दो दिन के कारोबार में सेंसेक्स एक हजार अंक टूट चुका है।

एनएसई का निफ्टी 90.20 अंक अर्थात 3.07 प्रतिशत की गिरावट से 2848.45 अंक रह गया। इससे पहले सत्र की शुरुआत में यह कल के 2938.65 अंक की तुलना में 2937.90 अंक पर मामूली नीचा खुला और ऊंचे में 2975.20 तथा नीचे 2794.95 अंक तक गिरा।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 2.25 तथा 1.92 प्रतिशत की गिरावट आई। सबसे अधिक झटका रियलटी वर्ग के सूचकांक को 7.34 प्रतिशत अर्थात 162.07 अंक का लगा। समाप्ति पर यह 2046.64 अंक रह गया। बैंकेक्स को 4.38 प्रतिशत धातु 3.67 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स को 3.63 प्रतिशत का नुकसान हुआ। पावर में 3.03 प्रतिशत की गिरावट आई। एनएसई का मिडकैप 1.80 प्रतिशत और जूनियर 2.59 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

हांगकांग का हैंगसैंग सूचकांक 0.7 प्रतिशत नुकसान में रहा। जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत टूटा जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.84 प्रतिशत की तेजी रही। कारोबार के दौरान बीएसअी में 2595 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ और इसमें से करीब दो तिहाई 65.32 प्रतिशत अर्थात 1695 कंपनियों के शेयर गिरे।

रियलटी वर्ग की अग्रणी डीएलएफ के शेयर को 8.61 प्रतिशत का झटका लगा और 23.05 रुपए की गिरावट से यह 244.60 रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली के दबाव में दिखा। इसमें 397.15 रुपए पर 36.25 रुपए अर्थात 8.35 प्रतिशत की गिरावट रही। सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1162.15 रुपए पर 3.72 प्रतिशत अर्थात 44.85 रुपए निकल गए।

लाभ वाली श्रेणी में सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 1.04 प्रतिशत अर्थात 5.45 रुपए का फायदा हुआ। कंपनी का शेयर 516 से 552.80 रुपए के बीच घूमने के बाद समाप्ति पर 5.45 रुपए बढ़कर 531.55 रुपए पर बंद हुआ। इन्फोसिस टेकनोलोजीज में 1259.25 रुपए पर 0.29 प्रतिशत अर्थात 3.65 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।

 
Log-on
 
Username:
Password:
Join Rashtriya janadesh and be our users :-
 
If you want become our user and
join our movement
"Rashtriya janadesh"
so please send your request
from contect box.
 
Today, there have been 21 visitors (34 hits) on this page!
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free